Tuesday, March 3, 2009
हवाई भोजन
इस बार जेट एयरलाइन्स की उडान में जब खाने की प्लेट में
रोटी, अरहर की दाल और आलू मेथी की सब्जी दिखी ,साथ में एक हरी मिर्च थी
तो सुकून हुआ कि देर से ही सही
एयरलाइन्स अब भारतीय ग्राहक की पसंद समझने लगी हैं
जिन लोगों को अक्सर हवाई यात्रा करनी पड़ती है
उन्हें हवाई भोजन का शुरूआती आकर्षण ख़त्म हो जाता है
यह बात भी समझ में आ जाती है
कि घंटों पहले बना हवाई भोजन ताजा तो नहीं होगा
फ्रीज़र से निकल कर ओवेन में गर्म होने तक वह बहुत स्वादिष्ट भी नहीं रह जाता है
हवाई जहाज के केबिन का ख्याल कर राजमा /चने पेश नहीं किये जाते
रहता है तो बस इंतज़ार कि इस बार शायद कुछ नया दिखे
kingfisher एयरलाइन्स जब शुरू हुई थी तो ५ स्टार खाने की बात हुई थी
अजीब तरह के प्रयोग दिखे
थाई खाने से लेकर चाट/पकोड़ी तक
अब मंदी के दिनों में मेनू कार्ड भी नहीं मिलते
जेट की यात्रा में चॉकलेट truffle केक मिलता था
उसका स्थान अब खीर/सेवईओं ने ले लिया है
cutlery crockery में जेट और kingfisher बराबर सी हैं पर भोजन जेट का बेहतर है
सामान्तया पहले निम्बू पानी मिलता है फिर आम तौर पर
ऐसा कुछ मिलेगा
mixed salad, palak paneer , kadahi vegetables yellow rice, raita , pickle, bread rolls.
मीठे में केक/रबडी/फिरनी/गुलाबजामुन अक्सर रहतें हैं
इंडियन एयरलाइन्स की दार्जिलिंग चाय का जवाब नहीं
सुबह के नाश्ते में उपमा/उत्तपम/डोसा साम्भर भी मिलतें हैं
शाम की चाय के साथ पाव भाजी/पनीर टिक्का /आलू बोंडा / हरा भरा कबाब भी खाएं हैं
हवाई भोजन की दो यादें नहीं भूलतीं
एक बार MODILUFT की सुबह सात बजे की flight में लोगों का बार बार बियर मांगना
उन दिनों रस रंजन की अनुमति थी
दूसरा सहारा एयरलाइन्स का खाना
एक घंटे से कम की उडान पर पांच तारा भोजन
मखनी मुर्ग और काली दाल ,शाही पनीर ,गुलाब जामुन
शायद इसी लिए सहारा नहीं चली
मुझे तो बहुत पसंद थी
चित्र साभार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
इसीलिए तो हम अब कनाडा तक जेट से ही जाते हैं..खाना मस्त खिलाते हैं बाकी एयरलाईन्स की तुलना में.
अच्छा विवरण.
भाई फोटो और लेख से काम थोडे चलेगा.
pet aur pet ki baatein raas aayi :)
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
Post a Comment