
बिहारी व्यंजन
आज कल तो हर ढाबे में पंजाबी खाने के साथ chinese भोजन का मिलना जरुरी सा है
दूरदराज समुद्र के किनारे बने दक्षिण भारतीय होटलों में भी पंजाबी-chinese लिखा होता है
लेकिन ठीक बंगलोर के बीचो बीच बिहारी खाने का विज्ञापन करता 'चिली पेपर ' नई हवा का अहसास कराता है
मर्थाल्ली रिंग रोड पर मल्गुदी होटल के पास इस होटल की खूबियाँ अनेकों है
हफ्ते में तीन दिन यहाँ लिट्टी चोखा ,सत्तू पराठा और मकुनी मिलती है
लिट्टी में हरी मिर्चियां , लहसुन , सरसों का तेल , जीरा मिलाते हैं चोखा उबले आलू , बैंगन और टमाटर का मिलता है
सत्तू में पानी के साथ अदरक,जीरा मिलाकर पीने को भी मिलता है लिट्टी कोएले पर पकती है ,चाहें तो मटन/चिकन करी के साथ खाएं
अचरज की बात यह है कि इसके मालिक धरमराज मलयाली हैं
बोकारो में बचपन बीता, मैसूर में पढे पर बिहार के भोजन का स्वाद नहीं भुला पाये
स्टील के व्यापार के साथ इस दिशा में भी कदम बढाये शुरू शुरू में बहुत घाटा हुआ
होटल के किराये और खर्चे की लागत भी नही निकलती थी
पर बंगलोर की दो लाख से ज्यादा up/बिहार के जन मानस की आशा में टिके रहे
मेहनत रंग लायी और सप्ताहांत में होटल भरा रहता है
राजधानी एक्सप्रेस की शक्ल में बनी खिलौना ट्रेन खाना गर्म करने और सर्व करने के काम आती है मेनू में ६५० से ज्यादा व्यंजन लिखें हैं
हमने गोली कबाब ,पांच सब्जियों से बनी veg ginger से शुरुआत की
तले हुए कबाब के साथ मसाला पेप्सी अजब ही स्वाद देता है
काली दाल ,सब्जी अकबरी और नरगिसी कोफ्ते किसी भी अच्छे रेस्तौरांत को मात दे सकते थे
अनानास का रायता थोडी पीली रंगत लिए था
पेट इतना भर गया था कि गर्मागर्म जलेबी छोड़नी पड़ी
दिन के वक्त दाल बाटी चोखा नहीं मिलता है
इसका अफ़सोस रहा पर उम्मीद पर दुनिया कायम है
अगली बार सही
8 comments:
ओहोहो, आप मकुनि दाबे रहें सुखी, मुंबई में बे-मकुनि हम रहें दुखी-दुखी.. आहाहा..
हुज़ूर
आपका हुक्म सर आंखो पर
तुरंत प्रभाव से बंगलोर-मुम्बई बस सेवा शुरू की जा रही है
जो हर रविवार रात में मकुनि लेकर बंगलोर से चलेगी और सोमवार को आपको मुम्बई में भोजन काल तक पहुँचा देगी
अब तो मुस्करा दीजिये
बुरी बात है आप अकेले अकेले ड्कोस आये ,और अब हमे गिनवा भी रहे है , दुबारा जाये तो साथ ले जाये , हम खुद गिन लेगेजी :)
भूख लगवा दिये महाराज. बैंगलोर मे लिट्टी चोखा और सत्तू का परांठा-जरा एड्रेस भी दे दें इस ढाबे का. कभी गये तो जरुर पहुँच लेंगे. आभार.
वैसे पता है
चिली पेपर
No.95/3, Nr Reliance Infocom, Marathhalli Kr Puram Ring Rd, Marathahalli, Bangalore - 560037
+(91)-(80)-32972076, 25223377, 39222098
+(91)-9448088831, 9342548392
ओए होए...ये लिट्टी चोखा का नाम बहुत सुना है , पै खाने को मिला नहीं कभी...
बंगलोरी बिहारियों को यहाँ का पता भेजा है । फूडरेटिंग फिर बताई जायेगी..
लोगबाग खा आये और उमग कर फोन किया ..आवाज़ में डकार और तृप्ति थी ..रेटिंग खाने की.. पाँच वाह , अम्बियांस .. ओह् !
कुल मिला कर ..अरे वाह मज़ा आ गया ।
Post a Comment